नगर पालिका की लापरवाही से हजारों लीटर पीने का पानी बहा, लोग पेयजल के लिए परेशान

बरुईन मोड़ बाजार में पाइपलाइन फटने से सड़क बना तालाब, व्यापार और जनजीवन प्रभावित
जमानियां। तहसील क्षेत्र के बरुईन मोड़ से बाजार की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई, जब जेसीबी से नाली खुदाई के दौरान पीने के पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। शाम करीब 4 बजे पाइपलाइन फटने के बाद से हजारों लीटर पीने योग्य पानी सड़क पर बहता रहा, लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस पर समय से कोई कार्रवाई नहीं कर सका।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना की जानकारी प्रशासन को तत्काल दे दी गई थी, लेकिन शाम 7 बजे तक पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हो सकी थी। इससे पूरे इलाके में भारी जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। दुकान के सामने गंदा पानी और कीचड़ जमा होने से ग्राहक भी दूरी बनाने लगे, जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सबसे चिंता की बात यह रही कि यह पाइपलाइन पीने के पानी की थी, और हजारों लीटर पानी यूं ही सड़क पर बहता रहा, जबकि इसी क्षेत्र में कई मोहल्लों में आज भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पानी की बर्बादी और पेयजल संकट ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है। स्थानीय निवासी नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जब खुदाई की जा रही थी, तो तकनीकी निगरानी क्यों नहीं की गई? यह महज लापरवाही नहीं बल्कि संसाधनों की बर्बादी और नागरिकों की उपेक्षा का उदाहरण है। इस संबंध में नगर पालिका के ईओ संतोष कुमार ने बताया कि “पाइप को जल्द से जल्द ठीक कराया जा रहा है।” हालांकि लोगों का कहना है कि यदि शुरू से सतर्कता बरती जाती तो यह स्थिति ही न आती। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है, साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।