
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक महिला को लाठी-डंडे से मारपीट किए जाने पर मंगलवार को पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता पूजा देवी की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह सुबह अपने बच्चे के लिए खाना बना रही थीं, तभी पति चंदन कुमार, सास गीता देवी, और ननद वंदना यादव ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया, किसी तरह जान बचाकर वह बाहर सड़क तक भागीं, लेकिन वहां भी तीनों ने उन्हें पीटना जारी रखा। शोरगुल सुनकर ग्रामीण पहुंचे और उन्हें बचाया, इसके बाद पूजा देवी थाने पहुंचीं और मामले की जानकारी दी। पूजा ने अपनी तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि उन्हें व उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पति कभी भी उनकी हत्या कर सकता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।