दस केबीए का ट्रांसफार्मर गायब,भाजपा नेता ने जेई पर लगाया बेचने का आरोप

जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर लटिया में पश्चिम छोर स्थित विद्युत पोल पर लगा 10 केवीए ट्रांसफार्मर का बिना ग्रामीणों को सूचित किये रविवार को उतारने का मामला तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई के कहने पर क्षेत्रीय लाइन मैन बिना ग्रामवासियों को सूचित किये ही ट्रांसफार्मर को उतार कर फरार हो गया तथा पूछने पर जेई व लाइन मैन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलते ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता संदीप कुमार,अवधेश सिंह तथा रमाशंकर उपाध्याय सक्रिय हो गये तथा अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पहुँच गये तथा जेई व लाइन मैन पर बिना ग्रामीणों को सूचित किये ही ट्रान्सफार्मर उतरवाने का आरोप लगाने लगे। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों को बिना सूचित किये ही ट्रान्सफार्मर को उतरवा लेना उचित नहीं है। निःसंदेह ट्रान्सफार्मर विभाग का है जब चाहे उसे ले जा सकता है लेकिन ग्रामीणों को इसकी सूचना होनी चाहिए न कि चोरी से ट्रान्सफार्मर को उतरवा लेना विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाता है। गॉव के बच्चों ने स्वयं अपने आँखों से देखा कि जेई का फोन आ रहा था और क्षेत्रीय लाइनमैन राम अवध ट्रान्सफार्मर को तेजी से उतार कर लेकर फरार हो गया तथा जब ग्रामीणों ने पूछा तो ट्रान्सफार्मर उतारने की बात कोई स्वीकार नहीं कर रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि यह ट्रान्सफार्मर मोटा रकम लेकर बेच दिया गया है, जो निन्दनीय है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता गोपीचंद ने बताया कि हो सकता है ट्रांसफार्मर खराब हो,जांच कर कार्यवाही की जाएगी
