
गाजीपुर। बीते शनिवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मनुआपुर गांव निवासिनी सुमित्रा करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुर- गोशंदेपुर गांव के मध्य घघा पोखरा अधमरी हालत में मिली थी। जिसके बाद करंडा थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने अपने टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए गोराबाजार स्थित सदर हास्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। तत्पश्चात पुलिस एफआईआर दर्ज कर छान बीन में जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल व चौकी इंचार्ज बृजेश्वर यादव मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के परमेठ पुलिया से वांछित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त मोनू बिन्द(20) पुत्र लल्लू बिन्द निवासी मनुआपुर थाना कोतवाली गाजीपुर व सूरज बिन्द (21) पुत्र पप्पू बिन्द निवासी मनुआपुर थाना कोतवाली गाजीपुर है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक सब्जी काटने वाला चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र पटेल, उप निरीक्षक बृजेश्वर यादव चौकी प्रभारी खिजिरपुर मय हमराह थाना करण्डा शामिल रहे।