
गाजीपुर। जिले के मरदह थाना क्षेत्र के पलहीपुर गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के महज तीन महीने बाद ही पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोप है कि वह घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी भी साथ ले गई। पीड़ित पति ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है, जिसमें पत्नी प्रेमी संग स्कूटी पर जाती हुई दिख रही है।
शादी के बाद मुंबई चला गया था पति-
पलहीपुर निवासी सोनू राजभर की शादी 17 मई को बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर गांव की गुड़िया राजभर से हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही सोनू काम के सिलसिले में मुंबई चला गया। घर पर उसके माता-पिता और छोटा भाई रहते थे।
बीते रविवार को जब सोनू मुंबई से लौटा तो रात में परिवार संग भोजन कर सो गया। सोनू के मुताबिक, उसी रात पत्नी ने उसके ही मोबाइल से प्रेमी से बात की और कॉल डिलीट कर दिया। सुबह जब परिवार उठा तो गुड़िया घर से लापता थी। तलाशी में पता चला कि लाखों रुपये के गहने और नकदी भी गायब हैं।
सीसीटीवी में प्रेमी संग नजर आई:
गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उसमें गुड़िया रिंकू राजभर नामक युवक के साथ स्कूटी पर जाती दिखी। इसके बाद पति ने पुलिस को तहरीर देकर रिंकू पर पत्नी को बहलाकर ले जाने और अपहरण का आरोप लगाया।
ससुर राजकुमार राजभर ने बताया कि बहू शादी के सभी जेवरात लेकर भागी है, जिनकी रसीदें उनके पास हैं। तहरीर दिए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी के घर तक नहीं पहुंची।
थानाध्यक्ष तारावती ने बताया कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही महिला को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।