यूपी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एसएस देव पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र प्रिंस कुमार भारती पुत्र सुनील कुमार भारती ने लखनऊ में बीते 31 जनवरी को आयोजित यूपी कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए विद्यालय सहित जनपद का मान बढ़ाया।
विद्यालय प्रबन्धक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने होनहार छात्र का सम्मान करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रिंस की मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें शीर्ष स्थान पर पहुंचाया। यह उपलब्धि ताइक्वांडो क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगा रही है और आने वाले भविष्य के लिए एक सशक्त शुरुआत साबित हो सकती है।विद्यालय के विद्वत शिक्षकों व कोच का अथक प्रयास आज पुष्पित व पल्लवित हो रहा है। जो विद्यालय सहित क्षेत्र को भी गर्वित कर रहा है। उन्होंने होनहार खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उक्त मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा, शिक्षक डॉ देवेन्द्र वर्मा, शशिबाला सिंह, सगुफ्ता रेहमान, जैनब परविन, गुलशान रेहमान, सानू, पवन तिवारी, छोटे लाल आदि मौजूद रहे।