समाज के प्रति संवेदनशील हो समाज सेवा का भाव रखें

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरूइन स्थित अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान संत रामनारायण राज किशोर शंकर महिला महाविद्यालय व राजकिशोर सिंह महाविद्यालय में सोमवार को सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ मां शारदा के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया गया।
मुख्य अतिथि व आमंत्रित अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
संत रामनारायण राज किशोर शंकर महिला महाविद्यालय में मुख्य अतिथि डॉ कुन्दन पांडेय ने छात्राओं को अपने जीवन को आदर्श बनाने तथा समाज में अपनी सार्थक भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। उक्त मौके पर प्राचार्या डॉ शशि लता श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी नीतू जायसवाल, डॉ. दीपक कुमारी मौजूद रही। वही राजकिशोर सिंह महाविद्यालय में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर दयाशंकर सिंह व विशिष्ठ अतिथि रामनारायण पाण्डेय ने स्वयं सेवकों से समाज के प्रति सेवा भाव रखने की अपील की तथा अतिथि द्वय ने स्वयंसेवकों को अपना जीवन सार्थक बनाने के लिए कहा। प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविर 3 मार्च से प्रारंभ होकर 9 मार्च तक चलेगा।विशेष शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता, नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता रैली, टीकाकरण, वृक्षारोपण इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्त मौके पर प्रबंधक उपेंद्र सिंह, केके राय, आलोक कुमार राय एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने किया।