बिना मानक का लग रहा इंटरलाकिंग, फिर चर्चा में देवकली ब्लाक

गाजीपुर। एक तरफ़ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की दावा कर रही है वहीं दूसरे तरफ ”तू डाल डाल तो मैं पात पात” का कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला देवकली विकास खंड अंतर्गत बेलासी ग्राम सभा में देखने को मिल रही है जहां विना मानक का इंटलाकिंग धड़ल्ले से लगाया जा रहा है। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी को होती ही उन्होंने जांच टीम गठित कर जांच के लिए निर्देश कर दिया है।
दरअसल बेलासी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान बलवंत बिंद और सचिव द्वारा नियमों का ताक पर रखकर मानक विहीन इंटरलाकिंग का कार्य पिच रोड से काली माता के मंदिर तक करवाया जा रहा है। अब देखना यह होगा बीडीओ द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है।
वर्जन –
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया था, एपीओ ओर जेई को जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी- जमालुद्दीन अली, खंड विकास अधिकारी देवकली