
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव में बुधवार सुबह मामूली विवाद के बाद मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक चन्द्रकान्त सिंह ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रकान्त सिंह प्रतिदिन की भांति अपने डेरा से घर जा रहे थे। इसी दौरान उनके गांव के निवासी लालू यादव ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी। जब चन्द्रकान्त सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उन पर हाकी से हमला कर दिया। इस हमले में चन्द्रकान्त सिंह के बायें आंख के ऊपर, दोनों हाथों और पेट में गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह चन्द्रकान्त की जान बचाई। जाते-जाते आरोपी ने चन्द्रकान्त को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल चन्द्रकान्त सिंह ने मामले की सूचना कोतवाली को दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।