
गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सैदपुर कोतवाली पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई करते हुए आठ वारण्टी को धर दबोचा। ये सभी आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे।
गिरफ्तार वारण्टी लग्गन पुत्र शुकालु चौहान, परभु पुत्र बैजनात चौहान, रामधनी पुत्र शुकालु चौहान, राजेश पुत्र चन्द्रदेव यादव, तेजबहादुर सिंह पुत्र चन्द्रभुषण सिंह, सुबेदार पुत्र सुबराम, हसीन पुत्र मुर्तजा मियां और हमीद पुत्र मुर्तजा मियां है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और इनकी तलाश कोर्ट के आदेश पर की जा रही थी। इस अभियान में उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार मय हमराह टीम ने जबरदस्त मेहनत कर सफलता हासिल की।