
जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धुस्का के पास कर्मनाशा नदी में गुरुवार की दोपहर 20 वर्षीय युवक का शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव की पहचान बघरी गॉव निवासी मनीष बिंद (20) पुत्र व्रह्मदेव बिंद के रुप में हुई। पुलिस शव को कब्जे के लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकरी के अनुसार तीन दिन।से लापता मनीष की परिजन काफी खोज बीन कर रहे थे, लेकिन कही पता नहीं चला। परिजनों को सूचना मिली कि चन्दौली जनपद के करौती गांव के पास बुधवार की दोपहर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक कर्मनाशा नदी में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुॅचे तथा पूछताछ की तो मनीष के डूबने की शंका हुई। ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था। गुरुवार की दोपहर घुस्का गॉव के पास कर्मनाशा नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन मौके पर पहुॅचे तथा शव की पहचान की। पिता ब्रह्मदेव, मां सावित्री और छोटे भाई सतीश के आंखों से आंसू निकलने लगे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।