अग्रणी शिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने वनवासी बस्ती में बच्चों संग मनाया शिक्षक दिवस का कार्यक्रम


जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान सनशाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा के शिक्षकों ने गुरुवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर निकटवर्ती वनवासी बस्ती में पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा से वंचित बनवासी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रोचक शिक्षण विधि द्वारा शिक्षा दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्राइमरी विंग प्रभारी पूजा सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चयात विद्यालय के शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से बच्चों को परिचित कराया तथा रोचक व सरल शिक्षण विधि द्वारा बनवासी बच्चों को अक्षर व हिंदी वर्णमाला ज्ञान, अंग्रेजी वर्णमाला ज्ञान, संख्या ज्ञान, विज्ञान से संबंधित ज्ञान, चित्रकारी और कला का ज्ञान दृश्य, श्रवण व लेखन के द्वारा कराया गया। बनवासी बच्चों को खेलकूद और स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरुक किया गया।
बच्चों को पुस्तकें व सहायक सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया गया । उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का अनिवार्य अंग है, शिक्षा के बिना जीवन में सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षा जीवन की विभिन्न समस्याओं में सामंजस्य स्थापित करने में मदद करती है। विद्यालय ने शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया, जो एक नई पहल है। शिक्षा के द्वारा ही गरीबी, अज्ञानता और असमानता से मुक्ति मिल सकती है और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकती है। इस नेक पहल की सामान्य जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। शिक्षक गोपीराम, इब्रत मैम, राइम्स ताजवर मैम, अनिल सिंह, संदीप कुमार, शगुफ्ता, आस्था, वृजेश सिंह, इंद्रजीत कुमार ने अपने शिक्षण कौशल से बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई।