ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ एफआईआर

ग्राम प्रधान द्वारा ईंट भांजने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धिरजीजोत ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रामपूजन राजभर पर एफआईआर दर्ज हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा ईंट भांजने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल गांव निवासी मोहन ने बताया कि बीते 28 फरवरी को सुबह करीब आठ बजे अपनी जमीन पर दीवाल बना रहा था तभी ग्राम प्रधान रामपूजन राजभर, डॉ राम अवध, संजय यादव, रामसरेख, रामापति, अभय यादव, रामसरन दीपक एक जुट होकर मकान की दीवाल गिरा दिए। मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए लात घूसों, लाठी डंडों,व ईंटों से मारने पीटने लगे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने आठ नामजद के विरूद्ध बीएनएस की धारा 191, 352,115(2), 351(3), 324(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।