अध्यात्मउत्तर प्रदेशगाजीपुरज़मानिया

गाजे बाजे के साथ नगर में निकली शोभायात्रा

जमानियां(गाजीपुर)। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तहसील के सामने स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुई इस भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ तहसील के सामने स्थित रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर कस्बा बाजार, बलुआ घाट, दुर्गा चौक, दुरहिया होते हुए हरपुर स्थित परशुराम मंदिर तक गई और वहां से वापस रामलीला मैदान पहुंची। शोभायात्रा में रथ पर सवार प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण जी की आकर्षक झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के आगे और पीछे रामभक्त हाथों में भगवा पताकाएं लहराते हुए जय श्रीराम के गगनचुंबी जयकारे लगाते हुए समूह में चल रहे थे। पूरे वातावरण में “जय श्रीराम” के उद्घोष से भक्ति का संचार हो गया। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते यात्रा में गतिमान रहे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जगह-जगह जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। मार्ग के दोनों ओर लगे भगवा पताके श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान जाति, पंथ और राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर लोगों ने सहभागिता की, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ। पूरे मार्ग पर श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भक्ति में लीन नजर आए। विहिप के जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि रामनवमी हमें मर्यादा, संयम और धर्म के पालन का संदेश देती है। हमें श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। बजरंग दल के संयोजक शिव चौबे ने कहा कि युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ना चाहिए। ऐसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। नारायण दास चौरसिया ने कहा कि रामनवमी पर निकली यह शोभायात्रा भाईचारे और एकता का प्रतीक है। सभी को राम के आदर्शों पर चलकर समाज और देश की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर गोविन्द चौबे, मुन्ना गुप्ता‚ रोहित शर्मा, राजेश चौधरी, मधुसूदन पाण्डेय, अनूप गुप्ता, किशन गुप्ता, सत्यजीत चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।शोभायात्रा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page