Uncategorizedउत्तर प्रदेशगाजीपुरज़मानिया

विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

जमानियां(गाजीपुर)। नगर के स्टेशन बाजार स्थित प्राचीन मां काली मंदिर पर नवरात्र के पावन अवसर पर शुक्रवार को विशेष पूजन अर्चन के पश्चयात शाम को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
सुबह से ही माँ काली के दरबार में भक्तों का तांता लग गया तथा सभी ने अपना माथा टेक कर सुखी व सम्पन्न जीवन हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचीन मान्यता है कि नवरात्र के पावन अवसर पर माँ काली के दरबार में आने से सुख, शांति व भक्तों की मुराद पूरी होती है। इसलिए नवरात्र के सप्तमी को प्रत्येक वर्ष विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है तथा विशाल भण्डारा का आयोजन कर मॉ का प्रसाद प्रत्येक भक्तों को ग्रहण कराया जाता है ताकि नगर सहित पूरे इलाके में सुख व शांति बनी रहे।
इस दौरान माँ का दरबार का भक्ति लोकगीतों व माँ के जयकारे पूरा वातावरण गुंजायमान रहा तथा हरिकिर्तन का आयोजन चलता रहा। लोकगीत कलाकार रजनीकांत यादव, अजय यादव, महेंद्र यादव ने अपने मधुर स्वरों माँ के गीत को गाकर सभी भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। मंदिर के पुजारी हीरा बाबा ने बताया कि विश्व कल्याण हेतु प्रत्येक वर्ष नवरात्र के सप्तमी के विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है तथा भक्त गणों को प्रसाद ग्रहण कराने के लिए विशाल भण्डारा की व्यवस्था होती है। इसमें पूड़ी, बूंदिया, सब्जी व पापड़ शामिल रहता है। विशाल भण्डारा में करीब चार हजार भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर सहित क्षेत्र के भक्तों के सहयोग से यह पूजा अनवरत जारी है। नगर के दर्जनों युवक भक्तों ने पूरे उत्साह व तन्यमता के साथ सभी भक्त गणों को प्रसाद ग्रहण कराया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, नपा चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता, सभासद सचिन वर्मा, प्रमोद यादव, रोहित शर्मा, राज चौधरी, मनीष यादव, मनोज रौनियार, राजकुमार, अनिल निषाद, मयूर जायसवाल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page