उत्तर प्रदेशगाजीपुरज़मानियाप्रशासनिक

नगर की सफाई व्यवस्था अब ड्रोन के सहारे

जमानिया। नगर क्षेत्र में जल-जमाव और गंदगी की लगातार बढ़ती समस्या को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सफाई अभियान को तेज कर दिया है। आगामी दो से तीन दिनों के भीतर पूरे नगर क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जाएगी, जिससे गंदगी वाले स्थानों की पहचान के साथ-साथ सफाई व्यवस्था पर निगाह रखी जा सके।
बरसात से पहले सभी बड़े और छोटे नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि बारिश के मौसम में जलजमाव जैसी समस्याओं से बचा जा सके। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) संतोष कुमार ने जानकारी दी कि अभियान के तहत पहले बड़े नालों की सफाई की जाएगी, उसके बाद मंझले और फिर छोटे नालों की साफ सफाई की आएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 6 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई है, जो दोपहर 2 बजे से तीन अलग-अलग टीमों में बंटकर नगर के 25 वार्डों में सफाई कार्य को अंजाम देगी। सफाई कार्य के दौरान सभी कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों से लैस रहेंगे, और चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा ताकि संक्रमण और दुर्गंध पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। ड्रोन के ज़रिए न सिर्फ गंदगी की पहचान की जाएगी, बल्कि सफाई कर्मियों की कार्यशैली और उपस्थिति पर भी नजर रखी जाएगी। ईओ संतोष कुमार ने बताया कि ड्रोन से ली गई तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि काम में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके। इस अभियान को लेकर नगरवासियों में भी उम्मीदें जगी हैं कि अब गंदगी और जल-जमाव जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। प्रशासन की इस तकनीकी पहल से साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक संगठित और प्रभावी बनाए जाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page