पढ़े महाविद्यालय एवं बढ़े महाविद्यालय तथा नशा एवं दहेज मुक्त समाज बनाने लिया संकल्प

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी में शुक्रवार को प्रदेश की राज्यपाल एवं बीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आदेश के अनुक्रम में पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय तथा दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनीति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्ति
विभागाध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंहा ने शिक्षार्थियों को बेहतर ढंग से पढ़ाई करने, नशा से मुक्त रहने और दहेज न लेने / देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिष्ट समाज के लिए यह कलंक है जिसे युवा ही मिटा सकते हैं।
संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ शुभ्रा सिंह ने छात्र छात्राओं से मनोयोग पूर्वक पढ़ने एवं अपने को योग्य बनाने की अपील करते हुए नशा से दूर रहने तथा दहेज न लेने वह देने का संकल्प दोहराया। डॉ सिंह ने छात्राओं को अपने पैरों पर खड़े होने हेतु प्रेरित किया जिससे दहेज की समस्या से स्वयं मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा।
कार्यक्रम के समन्वयक हिंदी विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने नशा मुक्त भारत एवं दहेज मुक्त भारत बनाने में शिक्षार्थियों के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें प्रतिज्ञा दिलाई।
कार्यक्रम के संयोजक, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के आंतरिक आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो अरुण कुमार ने कार्यक्रम में शामिल सभी के प्रति आभार जताया। प्राचार्य प्रो सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षार्थियों को नियमित पढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं नशा से दूर रहने के साथ विवाह में दहेज न लेने और न देने हेतु उनका मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार जायसवाल, गणित विभागाध्यक्ष डॉ कंचन कुमार राय, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार, डॉ ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार राय, डॉ राघवेंद्र पांडेय, डॉ अरुण कुमार, डॉ अमित कुमार, लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक डॉ अमित कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद सहित छात्रगण विजय पांडेय, अरमान, अनिमेष पांडेय, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, रिया शर्मा, कुमकुम यादव, जगरानी, प्रीति गुप्ता आदि ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।