नौनिहालों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह खण्ड शिक्षा कार्यालय

जमानियाँ(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के ग्राम हेतिमपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्कूलों को वितरित की जाने वाली कृमि रोधी दवा व आयरन की गोली धूल फांक रही है। जिससे योगी सरकार का नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त रखकर स्वस्थ भारत का निर्माण करने के स्वप्न को अधिकारी व कर्मचारी पलिदा निकाल रहे है।
शिक्षकों को शैक्षणिक सहायता प्रदान करने के साथ ही रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने सहित कार्यशाला व बैठकों का आयोजन कर छात्रों को बेहतर शिक्षा व उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक तहसील क्षेत्र में शासन द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र की स्थापना की गई। इसके बावजूद भी नौनिहालों को शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाएं स्कूल तक पहुँचने के बजाय ब्लाक संसाधन कार्यालय में धूल फांक रही है। राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त रखकर स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को समय-समय पर कृमिरोधी दवा व आयरन की गोली देकर दवा से मिलने वाले लाभ की जानकारी मुहैया कराने के साथ ही उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। संसाधन केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारियों के लापरवाही के कारण नौनिहालों को स्वस्थ रखने का शासन की मंशा अधूरा ही दिखाई दे रहा है। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पटेल ने बताया कि एल्बेंडाजोल की कुछ दवाएं बच गई है। मान्यता प्राप्त विद्यालय के लोग नहीं ले गये है। कुछ विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है। यह दवा एक वर्ष में दो बार बच्चों को खिलाया जाता है। जो विद्यालय नहीं ले गये है उन्हे सूचित किया जायेगा। उसके बाद भी नहीं ले जाते है अगले सत्र में दिया जायेगा।