उत्तर प्रदेशगाजीपुरप्रशासनिकसैदपुर

सीएम योगी के आदेश को नहीं मानते देवकली बीडीओ, नहीं उठाते अपना सीयूजी नंबर

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों को सीयूजी नंबर पर आने वाले हर कॉल को उठाने और जनसमस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया है, वह बार-बार अपने अफसरों को निर्देशित करते रहते हैं कि अगर वह अपना फोन नहीं उठा पाते तो काल बैंक जरूर करें। लेकिन उनके आदेशों को भी खंड विकास अधिकारी देवकली जमालुद्दीन अली ताक पर रखते नजर आ रहे हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि बीते 7 फरवरी को बीडीओ देवकली के सीयूजी नंबर 9454465247 पर भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की कार्रवाई को जानने के लिए एक पत्रकार ने समय सुबह 10:48, 11:07,11: 13, 12:06 मिनट पर फोन किया लेकिन बीडीओ साहब ने फोन नहीं उठाया और चौबीस घंटा बीत जाने के वावजूद उन्होंने अभी तक काल बैंक किया। बीते 3 फरवरी को भी  सुबह समय 11:47 मिनट पर काल किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन काट दिया गया और काल बैक भी नहीं किया गया। अब जरा आप भी सोचिए जब एक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बड़े साहब फोन नहीं उठा रहे हैं तो आम जनमानस का फोन कैसे उठाते होंगे। 
जनता की मदद के लिए हर अधिकारी को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति कभी भी फोन कर समस्या बता सकता है।
इससे यही लग रहा है कि बड़े साहब सीएम के फरमान को भी कुछ नहीं समझे है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई किया जाता है ‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page