हिंदू पी जी कालेज में रोवर-रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का हुआ समापन

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में संचालित रोवर्स रेंजर्स शिविर का समापन समारोह पूर्वक किया गया।
उक्त मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने ध्वजारोहण किया गया। रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षक गंगासागर शर्मा एवं मनीष यादव ने आपदा प्रबंधन, फायर फाइटिंग, बीपी सिक्स, नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, तंबू लगाना, गांठें, बंधन, मीनार एवं गैजेट्स बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, झोल डालना, स्ट्रेचर बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया। अंतिम दिन रोवर रेंजर्स ने मनमोहक तंबू लगाए। सीमित संसाधनों में भोजन की व्यवस्था की। प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि जिस मेहनत से रोवर रेंजर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वह सराहनीय है। उन्होने समस्त प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा रोवर्स रेंजर्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड देकर उत्सवर्धन किया गया। रोवर्स प्रभारी डॉ अमित कुमार एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ उर्वशी दत्ता रही। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ रोवर्स अरमान आशीष शर्मा शिपू कुमार शिवानंद रहे वहीं सर्वश्रेष्ठ रेंजर्स जगरानी कविता निधि प्रजापति रही। सात्वनां पुरस्कार अभिरंजन कुमार विजय पांडेय अमन मौर्य लवलीन गुप्ता कुमकुम यादव को दिया गया।