
जमानिया। क्षेत्र के भैदपुर गांव में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब वन विभाग कार्यालय के पास स्थित 63 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक तेज धमाके के साथ जल उठा। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें और काला धुआं निकलने लगा, जिसे देख स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने विभागीय लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते फायर ब्रिगेड या विभागीय टीम पहुंच जाती, तो ट्रांसफार्मर को पूरी तरह जलने से बचाया जा सकता था। आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह खाक हो गया और उससे लगातार तेल गिरता रहा। इससे क्षेत्र के करीब 60 से अधिक परिवारों कि बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को गर्मी और पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर में संभवतः ओवरलोड या तकनीकी खराबी के कारण धमाका हुआ और आग लगी। उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आगामी दो दिनों के भीतर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।