
जमानिया। नगर स्थित एनएच 24 सड़क पटरी पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा की सुरक्षा व्यवस्था की गुरुवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम कृष्ण तिवारी ने जांच की। बैंक परिसर में पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और बैंक कर्मचारियों व खाताधारकों से संवाद किया।
चेकिंग के दौरान सीओ ने बैंक के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर उनकी सतर्कता, ड्यूटी और सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली। बैंक परिसर के भीतर मौजूद कैमरों, अलार्म सिस्टम और एंट्री प्वाइंट का निरीक्षण किया। सीओ श्री तिवारी ने बैंक में मौजूद खाताधारकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें बैंकिंग के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि बड़ी धनराशि निकालते समय किसी परिजन को साथ लाना न भूलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या बैंक सुरक्षा कर्मियों को दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए बैंक प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खाताधारकों से पहचान और लेनदेन के उद्देश्य को स्पष्ट रूप से बताने की अपील की गई, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। बैंक परिसर की चेकिंग के दौरान सीओ ने बैंक शाखा के प्रबंधन को सुरक्षा में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए और कहा कि समय-समय पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सतर्कता और जागरूकता ही किसी अनहोनी से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।