जबरन धर्म परिवर्तन और जान से मारने का मामला आया सामने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

जमानिया। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और घर से भगाने का प्रयास किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित पिता ने कोतवाली में रविवार को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री पर चांदपुर नई बस्ती निवासी आजाद शाह लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। तहरीर में उल्लेख किया गया है कि आरोपी ने न केवल युवती के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अन्य कागजात अपने पास रख लिए हैं, बल्कि उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि 6 सितंबर की शाम करीब 6 बजे आरोपी उनके घर में घुस आया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर पुत्री का विवाह कहीं और किया गया तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देगा। पीड़ित पिता ने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुत्री को धर्म परिवर्तन से बचाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आजाद शाह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।