उत्तर प्रदेशकासिमाबादगाजीपुरब्रेकिंग
एसपी ने किया थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर,बिठाई विभागीय जांच

गाजीपुर। एसपी ने सोमवार को अपने कार्यालय में बैठकर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनसुनवाई की। इस दौरान पिछले कई दिनों की तरह फिर नोनहरा थानाक्षेत्र से शिकायतें लेकर फरियादी पहुंचे।
कई ऐसे फरियादी थे, जिनके मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए थी। जनसुनवाई में लापरवाही और जनता की बढ़ती शिकायतों को लेकर एसपी ने समीक्षा भी की। इसके बाद उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष की क्लास लगाई और उन्हें लाइन हजार कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी।