उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरज़मानिया
मुकदमे में वांछित अभियुक्त हिरासत में

जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह 9.05 बजे बेटावर खुर्द से मुकदमें में वांछित एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान में व्यस्त थी तभी मुख़बिरी सूचना के आधार पर मुकदमें में वांछित अभियुक्त दिलीप वर्मा निवासी बेटावर कला को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली में उ0नि0 अरुण पाण्डेय, उ0नि0 रामकुमार दुबे चौकी, का0 कुन्दन गौड़ मौजूद रहे।