
जमानिया। तहसील क्षेत्र के ग्राम गरुआ मकसूदपुर गांव निवासी संदीप कुमार राय, जिन पर ₹9,56,000 का व्यापार कर बकाया था, को राजस्व टीम ने शनिवार को पकड़ कर तहसील लाया।
यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देश पर की गई। संदीप कुमार राय पिछले एक वर्ष से अधिक समय से व्यापार कर जमा नहीं कर रहे थे। राजस्व वसूली अभियान के तहत गठित टीम में नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार‚ संग्रह अमीन अरुण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार प्रभात कुमार, धनंजय सिंह, जितेन्द्र कुमार, राधेश्याम सिंह एवं रामदूबार सिंह शामिल थे। इस संबंध में तहसीलदार रामनरायण वर्मा ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया गया है और कर न चुकाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गरुआ मकसूदपुर गांव के व्यापार कर बकायेदार संदीप कुमार राय को पकडा गया है। यदि बकाया की धनराशि जमा नहीं की जाती तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।