
जमानिया। बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा और शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार रामनारायण वर्मा सहित तहसील के कर्मचारियों ने भी मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव अमरनाथ राम, मु. इमरान, कमलकांत राय, उदय नारायण सिंह, मेराज हसन, फैसल होदा, सुरेंद्र प्रसाद, काजी शकील, बजरंगी यादव, जयप्रकाश, मुनेश सिंह, अरविंद कुमार राय, पंकज तिवारी, नरेंद्र राय, दिग्विजयनाथ तिवारी, मिथिलेश सिंह, ज्ञानसागर श्रीवास्तव, शशिभूषण राय, रवि प्रकाश, सुनील कुमार, बृजेश ओझा, घनश्याम कुशवाहा, संजय यादव, रमेश यादव आजाद सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।