पति को छोड़ प्रेमी संग भागी विवाहिता, प्रेमी ने छोड़ा तो फिर पति के पास लौटी, अब तलाक के लिए मांग रही 10 लाख और आधी जमीन!

गाजीपुर। समाज में रिश्तों की परिभाषा कैसे बदल रही है, इसकी मिसाल जिले के नंन्दगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव में देखने को मिली। यहां पूर्व प्रधान जगलाल प्रसाद की बहू आरती कुमारी ने पति को छोड़कर प्रेमी से शादी रचाई और अब तलाक के नाम पर ससुरालियों से 10 लाख रुपये नकद और आधी जमीन की मांग कर रही है।
पीड़ित जितेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर पूरी कहानी बयां की। जितेंद्र का आरोप है कि पत्नी आरती पहले प्रेमी बलवंत संग भागकर गहनों व 20 हजार रुपये लेकर चली गई थी। प्रेमी ने जब पीटा तो आरती फिर पति के घर लौटी। पुलिस और परिवार के दबाव में मंदिर में आरती-बलवंत की शादी भी करवाई गई।
लेकिन अब आरती और उसकी मां रिंकू देवी जितेंद्र पर दबाव बना रही हैं कि अगर 10 लाख रुपये और आधी जमीन नहीं दी गई तो तलाक नहीं होगा। बुधवार सुबह आरती, उसकी मां और करीब डेढ़ दर्जन लोग जबरन जितेंद्र के घर में घुस गए, गाली-गलौज और हाथापाई की, यहां तक कि घर का सामान भी बाहर फेंक दिया। जितेंद्र का कहना है कि आरती की मां ने धमकी दी है पैसा दो वरना आरती जबरन इसी घर में रहेगी, बाहर निकालोगे तो जान से मरवा देंगे।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।