
जमानियाँ। अपराध एवं अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने बुधवार को विभिन्न स्थानों से चार वांछित अभियुक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह मय हमराह ने वांछित अभियुक्त टार्जन निवासी पटखौलिया को सुबह 04:10 बजे व वांछित अभियुक्त प्रदीप कमकर निवासी पटखौलिया को सुबह 04:40 बजे हिरासत में ले लिया व उपनिरीक्षक राजकुमार यादव मय हमराह ने वांछित अभियुक्त वकील राम निवासी मुहम्मदपुर को सुबह 05:10 बजे हिरासत में ले लिया वही चौकी प्रभारी देवैथा अरुण कुमार पाण्डेय मय हमराह ने एक वांछित अभियुक्त ईश्वर दयाल पाण्डेय निवासी रोहुणा को सुबह 09:15 बजे हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गये सभी अभियुक्तों को पुलिस कोतवाली ले आई और पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हिरासत में लिये गये सभी वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में मुकदमे दर्ज थे।