उत्तर प्रदेशगाजीपुरज़मानियाराजनीति

प्रदेश व्यापी अति पिछड़ा आरक्षण यात्रा नगर में पहुंची

जमानिया। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की प्रदेशव्यापी अति पिछड़ा आरक्षण यात्रा शनिवार को तहसील क्षेत्र में पहुंची। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा के दौरान प्रेमचंद बिंद ने अति पिछड़ी जातियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए अलग आरक्षण कोटे की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।
8 अप्रैल से शुरू हुई यह यात्रा भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली होते हुए जमानिया तहसील पहुंची है। प्रेमचंद बिंद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिंद, प्रजापति, नाई, चौरसिया, हलवाई, राजभर और चौहान जैसी जातियां आज भी राष्ट्र की मुख्यधारा से दूर हैं। इनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने अति पिछड़ी जातियों का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन इनके वास्तविक विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। प्रेमचंद बिंद ने जनता से अपील की कि वे इन दलों के बहकावे में न आएं और अपने अधिकारों के लिए जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान दिलाने के लिए यह यात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलाई जा रही है।  सभा में राजा परीक्षित सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और एकजुट रहने की अपील की। इस दौरान जम कर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम दुलारे बिंद, विधानसभा अध्यक्ष पवन कुमार बिंद, रामकेवल बिंद, त्रिभुवन बिंद, आनंद कुमार, संत प्यारे बिंद, मुसई बिंद, धारी बिंद, सिंहासन बिंद, राम चेला बिंद, मंटू बिंद‚ इन्द्रासन बिंद, नान्हू पासवान सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page