
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड संख्या 22, जमानियां रेलवे स्टेशन निवासी योगेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका फेसबुक अकाउंट “JUGESH GUPTA” हैक कर लिया गया है, जिसके जरिए अश्लील फोटो व अपशब्द पोस्ट किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके व्हाट्सएप नंबर सहित रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों के नंबरों पर भी अश्लील व फोटोशॉप किए गए चित्र भेजे जा रहे हैं।
पीड़ित योगेश ने तहरीर में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मां, बहन और रिश्तेदारों के फोटो को एडिट कर अभद्र रूप में वायरल किया जा रहा है। पीड़ित द्वारा मना करने पर उसे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। तहरीर में जिन नंबरों से यह अश्लील सामग्री भेजी जा रही है उसे भी उन्होंने पुलिस के साथ सांझा किया। योगेश ने मामले को गंभीर बताते हुए साइबर सेल से जांच कराने, फेसबुक अकाउंट को तत्काल बंद कराने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बलिया जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र निवासी रामबाबू गुप्ता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।