
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट की एक घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक संतोष तिवारी पुत्र बालेश्वर तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके सगे पटिदारों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार (10 जुलाई 2025) को सुबह करीब 10 बजे की है, जब संतोष तिवारी किसी काम से बाहर थे, तभी विनोद तिवारी व सतीश तिवारी ने उन्हें अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे, लात-घूसे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित संतोष के अनुसार, इस हमले में उनकी कमर, पसली, चेहरा और होंठ पर गंभीर चोटें आई हैं। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।