नहर में शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर नहर पुलिया के नीचे गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर पड़े चोट के निशान से हत्या की आशंका से लोग काफी भयभीत हो गये। देखते ही देखते राहगीरो की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त में जुट गई। राहगीरों ने युवक की पहचान प्रिंस यादव (32) पुत्र बृजमोहन यादव निवासी हरपुर के रूप में की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया तथा जांच में जुट गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर रोते- बिलखते पहुंचे। मृतक के पिता बृजमोहन यादव द्वारा पुलिस को दिये गये तहरीर के अनुसार बीते बुद्धवार की शाम करीब 7 बजे प्रिंस के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बाइक से कहीं चला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे उसके मोबाईल पर फोन किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इस पर देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला और गुरुवार की सुबह उसका शव बहादुरपुर नहर पुलिया के नीचे नहर में पाया गया। हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मृतक के पिता ने गांव के ही पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया।
मृतक प्रिंस की तीन पुत्री और एक पुत्र है। इस घटना से मृतक की पत्नी आशा देवी और मां विद्या देवी का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है, इसके अतिरिक्त अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है। सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह कोतवाली पहुंचे तथा परिजनों को ढांढ़स बढ़ाया तथा सीओं रामकृष्ण तिवारी से हत्या का अतिशीघ्र खुलासा करने की बात कही।