
जमानियां(गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह का 67 वां जन्मदिन मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम व हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया। जन्मदिन के शुभ अवसर पर क्षेत्र के असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुर्ता, लुंगी, साड़ी व बच्चे के कपड़े का वितरण कर उन लोगों का मुंख मीठा कराया गया।
पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने क्षेत्र के फुल्ली, दिलदारनगर सहित कई जगहों पर बासफोर बस्ती के जरूरतमंत लोगों को कुर्ता, लुंगी, साड़ी व बच्चे के कपड़े का वितरण कर उनका मुंख मीठा कराया। उन्होंने बताया कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्चा धर्म व कर्म होता है। सेवा भाव व इनके चेहरे पर मुस्कान लाने से देवत्व की प्राप्ति सम्भव है। प्रत्येक वर्ष जन्मदिन के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाती है, ताकि समाज को एकसूत्र में पीरो कर समरसता लाया जा सके। उक्त मौके पर अनिल यादव, मोहित गुप्ता, लक्ष्मण विश्वकर्मा सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।