उत्तर प्रदेशखेल-कूदगाजीपुर

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रेस्ट ऑफ़ गाजीपुर 3 विकेट से विजयी

गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर स्व० कलिका प्रसाद सिंह चैंपियन कप का मैच गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के विजेता ए.पी.आर.सी. ग्रीन और रेस्ट ऑफ़ गाजीपुर के बीच खेला गया | मैच से पूर्व अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने अंपायर स्मृति राय तथा अभिषेक यादव ने रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरिक्षण किया | मैच शुरू होने के पहले आज के मुख्य अतिथि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन तथा रोटरी क्लब गाजीपुर के सक्रिय सदस्य रो० प्रकाश चन्द्र राय ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। आज के मैच में ए.पी.आर.सी. ग्रीन ने टॉस जीतकर को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए ए.पी.आर.सी. ग्रीन की टीम मैच के 27वें ओवर के दूसरी गेंद पर 118 रनों का स्कोर खड़ा कर पायी | ए.पी.आर.सी. ग्रीन  के तरफ से कप्तान दिव्यांश कुशवाहा ने 39 गेंद पर 26 रन तथा अजीत यादव ने 15 रन बनाया। रेस्ट ऑफ़ गाजीपुर के संजीव शर्मा तथा मो० अम्मार ने सर्वाधिक 03-03 विकेट ब्रिजेश बिन्द ने 2 एवं सचिन तथा पवन राय ने 1-1 विकेट लिया 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ़ गाजीपुर की टीम ने मनीष यादव के नाबाद 44 तथा अश्वनी राय 31 रनों की बदौलत मैच के 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही सात विकेट गेंद पर 120 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया | ए.पी.आर.सी. ग्रीन के तरफ से तौफीक अली ने सर्वाधिक 4 विकेट तथा रोहित कुशवाहा, जय और यश यादव ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय और अभिषेक यादव ने अंपायर तथा शिखर, आर्य और प्रीतम ने स्कोरर की भूमिका निभाई | मैच के अंत में में संजय राय के हाथों बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए संजीव शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच, वैभव सिंह के हाथों उपविजेता टीम के कप्तान को तथा जी.डी.सी.ए. के संरक्षक व यू.पी.सी.ए. अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह व जी.डी.सी.ए. अध्यक्ष शाश्वत सिंह के हाथों विजेता टीम के कप्तान पवन राय को ट्राफी प्रदान की गयी। मैच के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्व० कलिका प्रसाद सिंह ने वर्ष 1981 में स्व० कैप० रामरूप सिंह स्मृति ट्राफी चैंपियनशिप की शुरुआत एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर से शुरू किया था जो कि अगले ही वर्ष गाँव से निकलकर जिला स्तर पर कराया जाने लगा | 2-3 वर्ष के बाद राज्य स्तरीय टूर्नामेंट कराया जाने लगा जो की लगातार ७ वर्षों तक चला | स्व० कैप० रामरूप सिंह स्मृति राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में राहुल सप्रू, शशि खंडेकर जैसे नामचीन खिलाडियों ने प्रतिभाग किया जिन्होंने बाद में रणजी खेला और और वर्तमान समय में चयनकर्ता आदि पदों पर आसीन है | उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए गाजीपुर क्रिकेट लीग के सफल आयोजन के लिए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सी.पी.सी. के अध्यक्ष वैभव सिंह सहित रंजन सिंह, शहंशाह खान, संतोष पाठक व उनकी पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते को बधाई दिया, जिन्होंने लगातार अथक प्रयास से शृंखला के 52 मैच कराया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि स्व० कलिका प्रसाद सिंह के क्रिकेट के प्रति लगाव व् समर्पण भाव के याद में इस वर्ष पहली बार यह मैच कराया गया | उन्होंने बताया कि स्व० कलिका प्रसाद सिंह के स्मृति में प्रतिवर्ष यह मैच कराया जायेगा |  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सी.पी.सी. अध्यक्ष वैभव सिंह के अतिरिक्त मो० आरिफ, संजय राय, समीर राय, संतोष पाठक, शहंशाह खान, ज्ञानशील त्रिपाठी, एन.वाई सुहासिनीं के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश शुक्ला, मो० सकिल सहित बड़ी संख्या में खिलाडी व प्रशंसक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page