
जमानियां।कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुल हमीद उर्फ चकिया गांव में मारमीट और गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
पीड़ित शेषनाथ शर्मा ने तहरीर में बताया कि गांव के ही दो युवक आपत्तिजनक भाषा में बोल रहे थे। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो दोनों ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और विरोध करने पर लाठी-डंडा, लात-घूंसे से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के चेहरे, आंख के नीचे, छाती और गर्दन में चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के अरविन्द बिन्द और बाबी देवल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।







