उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरज़मानिया

पुरानी रंजिश में मारपीट चार घायल

जमानियां। थाना क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती मोहल्ले में सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचीं महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई और एक महिला की सोने की चेन झपटमारी में गिरकर गायब हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में मंगलवार तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

चांदपुर नई बस्ती मोहल्ला निवासी राहुल चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 12 मई की रात करीब आठ बजे कुछ लोग अपने अन्य साथियों के साथ पुराने विवाद को लेकर राहुल और उनके भाइयों दीपक, रोशन, व सागर के साथ मारपीट करने लगे। राहुल ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने लाठी-डंडा, लात-घूंसे व ईंट से हमला किया। शोर सुनकर जब राधेश्याम चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, लालसा देवी, इसु देवी, इमरती देवी, शीला देवी व राजेश चौधरी मौके पर पहुंचे तो उन्हें हटाया। इस दौरान धक्का-मुक्की में इसु देवी की गले की चेन गिरकर गायब हो गई, जिसे काफी खोजा गया, लेकिन नहीं मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित अजीत कुमार चौधरी, दीपक चौधरी, सूरज चौधरी और उनके पांच अन्य साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page