
गोरखपुर/सैदपुर(गाज़ीपुर ) सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में शोभित मिश्र ने 98% अंक हासिल कर परिवार सहित गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया है। मूल रूप से सैदपुर के सिधौना निवासी शोभित पुत्र रितेश मिश्र गोरखपुर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सिधौना स्थित आवास पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने शोभित के चाचा अनिमेष मिश्र से मिलकर इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान अनिमेष मिश्र ने कहा कि शोभित की सफलता ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है तथा यह उपलब्धि क्षेत्र के बच्चों को प्रेरणा देगी। बताया कि शोभित सोशल मीडिया से दूरी बनाकर 7 से 8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करता था। उनकी इस उपलब्धि से परिवार व गांव समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शोभित भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं।