
गाजीपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया, जो गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और पाक्सो जैसी संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था। अपराधी का नाम है अरमान कुरैशी, जो जमानियां थाना क्षेत्र के कसाई मुहल्ला का निवासी है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर चौकिया गांव के बाहर हरिजन बस्ती के पास नहर पुलिया से दबोचा।
गिरफ्तारी के दौरान अरमान के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके खिलाफ पहले से 12 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, डकैती, बलात्कार, चोरी, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस जैसे गम्भीर आरोप शामिल हैं।
अरमान कुरैशी का आपराधिक चेहरा
गैंगस्टर एक्ट से लेकर पाक्सो तक — हर बड़े अपराध में नाम
12 मुकदमे दर्ज — जमानियां, सुहवल, नगसर, कोतवाली सहित कई थानों में
उपनिरीक्षक सलाहुद्दीन और हमराहियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।