
जमानिया। थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ सलेमपुर गांव में पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रही एक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के मामले में बुधवार को तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
तहरीर के अनुसार, 12 मई 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे रीना देवी अपने पुश्तैनी भूमि पर निर्माण कार्य करा रही थीं। इसी दौरान पड़ोसी वहां पहुंचकर बिना किसी वैध कारण के निर्माण कार्य रुकवाने लगे। जब रीना देवी ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए।रीना देवी ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनके पति रामाश्रय यादव के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर शेषनाथ यादव, उनके पुत्र अजित यादव, जितेन्द्र यादव तथा धिरेन्द्र यादव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।