उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुर

सोनम रघुवंशी को लेकर गाजीपुर की उजाला यादव का बड़ा दावा

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. सोनम समेत सभी आरोपी इन दिनों मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं. वहीं पीड़ित परिवार सोनम के नार्को टेस्ट की मांग कर रहा है
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले (Raja Raghuvanshi Murder Case) में हर दिन एक खुलासे हो रहे हैं. आरोपी सोनम को लेकर उजाला यादव नाम की लड़की ने बड़ा दावा किया है. उजाला का कहना है कि सोनम ने उससे गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के बारे में पूछा था. उस वक्त वह वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड पर बस में बैठी थी. उसने बस का टाइम पूछा और 10 मिनट के बाद सोनम खुद भी उसी बस में बैठ गई. उजाला यादव ने ये भी खुलासा किया है कि सोनम ने बस में लोगों से फोन करने के लिए मोबाइल भी मांगा था. उजाला का कहना है कि वह बार-बार पूछ रही थी कि बास गोरखपुर कितनी देर में पहुंचेगी. उस वक्त तक उजाला सोनम के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी.

गाजीपुर की लड़की का सोनम को लेकर बड़ा दावा:

गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के होलीपुर गांव की रहने वाले उजाला यादव ने बताया कि सोनम के मिलने के दूसरे दिन जब उसकी गिरफ्तारी हुई, और मीडिया में ये खबरें चलने लगीं तब जाकर उसे सोनम और राजा रघुवंशी की हत्याकांड के बारे में पता चला. उजाला यादव ने कहा कि उसने राजा के भाई सचिन रघुवंशी को फोन कर ये सभी बातें बताई हैं. राजा और सोनम की शादी के वायरल कार्ड से उजाला ने उसके भाई का नंबर निकाला और कॉल किया
गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के होलीपुर गांव की रहने वाली उजाला यादव का दावा है कि उसने सोनम रघुवंशी को वाराणसी में देखा था.

राजा रघुवंशी का परिवार मांग रहा न्याय:

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. सोनम समेत सभी आरोपी इन दिनों मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं. वहीं पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है. परिजनों ने मांग उठाई है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराया जाए. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.
राजा रघुवंशी के परिजन न सिर्फ सोनम और राज का नार्को टेस्ट चाहते हैं, बल्कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर उन सभी लोगों के नाम उजागर करने की मांग कर रहे हैं, जो इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. सचिन का कहना है कि इस हत्याकांड में सोनम और राज ही मुख्य आरोपी हैं. हम नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं, जिससे बहुत सारी चीजें खुल सकती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page