
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत देवढ़ी पुलिया के समीप मोमवार को हुए सड़क हादसे में घायल किशोर छात्र लक्ष्मण गुप्ता (14) की इलाज के दौरान गाजीपुर सदर अस्पताल में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां रंजू देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
लक्ष्मण गुप्ता मूल रूप से सुहवल थाना क्षेत्र के पटखौलियां गांव का निवासी था, लेकिन पिछले लगभग दस वर्षों से वह अपनी मां के साथ जमानियां कोतवाली क्षेत्र के राम नारायण पुर स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह कक्षा दस का छात्र था और पढ़ाई में काफी होनहार बताया जा रहा है। मृतक के पिता अनिल कुमार गुप्ता बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं और किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिजनों के अनुसार रविवार को लक्ष्मण अपने एक दोस्त के साथ बाइक से स्कूल गया था। लौटते समय देवढ़ी पुलिया के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। घायल किशोर को तत्काल गाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।