चार परिवारों की हुई विदाई

गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 24 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।
कमलेश कुमार यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी बुजुर्गा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना बताए मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई ममता पांडे पत्नी प्रदीप पांडे निवासी करारी चित्रापुर थाना दुर्गावती जनपद कैमूर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई मोहित कुमार पुत्र सोभनाथ निवासी यूसुपुर खंडवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना कारण ही मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई सीमा कुमारी पत्नी अलगू चौधरी निवासी बयेपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके ससुराल के पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए परेशान करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई 04 प्रकरण में कुशलता के बाद पत्रावली बंद कर दी गई 09 प्रकरण में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई शेष पारिवारिक विवाद में अभी मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, सरिता गुप्ता, कमरूद्दीन उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रोली सिंह आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग मौजूद रहे।