
जमानियाँ(गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक में रविवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नये पदाधिकारियो का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र ने 141 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्णमुरारी को 92 मतो से पराजित कर ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुये। कृष्णमुरारी को 49 मत ही प्राप्त हो पाया। महामंत्री के लिए राजेश कुमार ने 112 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी रीता देवी को 33 वोटों पराजित किया वही कोषाध्यक्ष पद पर लिए वृजराज ने 103 मत पाकर अपने प्रतिद्वन्दी रामचन्द्र को 17 वोटो से परास्त किया। जबकि लेखाकार अजय कुमार सिंह व संगठन मंत्री सुभाष यादव निर्विरोध निर्वाचित हुये। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।