नगर में 15 एचपी वाटर पंप का उद्घाटन, पेयजल संकट से मिलेगी राहत

जमानिया। नगर के वार्ड नंबर 12 सोनार टोली में वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने 15 हॉर्सपावर क्षमता वाले वाटर पंप का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस जल परियोजना से क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी और गर्मी के मौसम में जल संकट से काफी हद तक मुक्ति मिल सकेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि यह वाटर पंप सोनार टोली के निवासियों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या को हल करेगा। हमारा प्रयास है कि इस गर्मी में किसी भी नागरिक को पानी की कमी का सामना न करना पड़े। आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी इसी तरह के वाटर पंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल नागरिकों के स्वास्थ्य से सीधा जुड़ा हुआ है और इस तरह की परियोजनाएं नागरिक जीवन स्तर सुधारने के साथ-साथ नगर के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों के संयुक्त प्रयास से देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और भारत को फिर से “सोने की चिड़िया” बनाने का कार्य चल रहा है। उद्घाटन समारोह में सभासद रोहित शर्मा, उमराव सिंह यादव, राहुल वर्मा, राजू पांडे, एवं भाजपा मीडिया प्रभारी संजीत यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर पालिका प्रशासन का आभार जताया और कहा कि वर्षों बाद अब उन्हें राहत की उम्मीद दिख रही है।