
जमानिया। विकास खंड क्षेत्र के दरौली गांव के दलित बस्ती में वर्षों से जर्जर पड़ी मुख्य मार्ग के सीसी निर्माण कार्य की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य की पहल पर करवाई है। यह गली बीते 15–20 वर्षों से बदहाल स्थिति में थी, जहां किसी भी प्रकार के विकास कार्य नहीं हुए थे।
जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव ने बताया कि दरौली गांव की इस बस्ती में मुल भुत सुविधा रास्ता कच्चा था। जिसे निर्माण करा कर यहां के लोगों को राहत देने का प्रयास किया गया है। आकाश यादव वर्तमान में जिला योजना समिति के सदस्य भी हैं और लगातार क्षेत्र के पिछड़े गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए सक्रिय हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों की उपेक्षा के बाद अब उन्हें विकास की उम्मीद जगी है। इस पहल से न केवल रास्ता सुगम होगा, बल्कि बारिश के समय होने वाली कठिनाइयों से भी राहत मिलेगी।