
जमानिया। थाना क्षेत्र के खिजिरपुर अलीनगर गांव में रविवार को पारिवारिक रंजिश के चलते दो लोगों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़ित अब्दुल कादिर खां का कहना है कि 15 जून 2025 को सुबह लगभग 10 बजे अब्दुल कादिर खां का पुत्र अयान अपने चाचा साजिद खां के साथ उनके घर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। मारपीट में अयान और साजिद को गंभीर चोटें आई हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आयाज खां, जलालुद्दीन एवं जमालुद्दीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।