
जमानिया। थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में रविवार को ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान पर विपक्षियों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को 6 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़ित जवान अंगद यादव का कहना है कि वह वाराणसी एडीएमई प्रशासन में होमगार्ड की ड्यूटी पर तैनात हैं और इन दिनों अवकाश पर घर आए हुए थे। इस बीच रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के कुछ लोग भूत-प्रेत के बहाने उसके घर पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया। तहरीर के मुताबिक, आरोपियों ने मां-बहन की अशोभनीय गालियां दी और हमला कर दिया। हमले में अंगद यादव के सिर में गंभीर चोट आई और उनका सिर फट गया, साथ ही शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें भी आई हैं। पीड़ित का कहना है कि विपक्षी लंबे समय से रंजिश पाले हुए हैं और अब जान से मारने की साजिश कर रहे हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पियूष यादव, मुन्नी देवी, टुन्नी यादव, धनराज यादव, मिथिलेश यादव और अंशु यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।