तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने सौंपे चेक, परिजनों की आंखें हुईं नम

जमानिया। तहसील सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत आयोजित सहायता राशि वितरण कार्यक्रम सोमवार की शाम करीब 3 बजे आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के आठ पात्र लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इस दौरान योजना की विस्तृत जानकारी भी लाभार्थियों और उनके परिजनों को दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने लाभार्थियों को चेक सौंपते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा किसानों और उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में एक सशक्त कदम है। दुर्घटनाओं में मृत किसानों या उनके आश्रितों को इस योजना के तहत सहायता प्रदान की जाती है। जिसके बाद प्रदीप कुमार निवासी संबलपुर कला को सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख‚ सच्चिदानंद सिंह निवासी ग्राम अवंती को विद्युत स्पर्शाघात में मृत्यु पर पत्नी गुड़िया मौर्य को 5 लाख‚ अमरेन्द्रनाथ निवासी ग्राम हरबल्लमपुर को रेल दुर्घटना में मृत्यु पर पत्नी भाग्यमनी देवी को 5 लाख‚ राहुल राय निवासी ग्राम डेढ़गांव को दुर्घटना में मृत्यु पर माता रूपा राय को 5 लाख‚ रामजी राय निवासी ग्राम रामपुर पट्टी को दुर्घटना में मृत्यु पर पत्नी रीता देवी को 5 लाख‚ प्रशांत राय निवासी ग्राम लहुआर को सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर पत्नी रुचि राय को 5 लाख‚ मल्लन सिंह निवासी ग्राम सुजानपुर को पेड़ गिरने से मृत्यु पर पत्नी नीलम देवी को 1 लाख और शंभू यादव निवासी ग्राम चितायन पट्टी को सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर पत्नी लक्ष्मिना देवी को 6 लाख का चेक दिया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से सीधे उनके खातों में सहायता राशि भेजने की प्रक्रिया पर भी जानकारी दी गई। परिजनों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस सहयोग से उन्हें कठिन समय में कुछ राहत मिली है। इस दौरान तहसीलदार रामनरायण वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।