
जमानियां(गाज़ीपुर)। नगर के बरूईन बाजार स्थित स्टेशन रोड़ पर हो रहे नाली निर्माण में घोर अनियमितता की शिकायत के बावजूद भी नगरपालिका प्रशासन की चुप्पी से नगर वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ज्ञात हो कि नाली निर्माण में मानक विहिन गिट्टी सहित स्टीमेंट के अनुसार सरिया व सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी जेई व नपा प्रशासन मानक की गुणवत्ता सुधरवाने की कोई पहल नहीं किये वही स्टेशन बाजार के सब्जी मण्डी में हो रहे सीसी सड़क के निर्माण बिना वाई ब्रेट मशीन के होने से सड़क कमजोर होने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार नगर में ऐसे ही कार्य होता रहा तो किसी आपदा के समय नगर वासी इन घटिया निर्माण कार्य से बुरी तरह प्रभावित होंगे,और इससे यह साफ संकेत मिल रहे है कि कही न कही पूरे नगरपालिका प्रशासन की मिली भगत से इस तरह का कार्य हो रहा है
आपको बता दे कि पूर्व में भी नगरपालिका परिषद में इस तरह का कार्य हो चुका है और जांच में खामी पाए जाने पर सिर्फ बजट में कटौती कर पेमेट कर दिया गया पर कार्यवाही के नाम पर दोषियों का कुछ नहीं हुआ,अब देखना यह है कि इस मामले पर जिलाधिकारी महोदय किस प्रकार कार्यवाही करती है